सूर्य ग्रह शांति के उपाय
Surya Grah Shanti Upay सूर्य ग्रह शांति के उपाय
- केसरिया रंग के वस्त्र धारण करें। प्रातः सूर्योदय से पहले उठें
- सूर्य के उपाय
- सूर्य देव की पूजा करें। आदित्य हृदय स्तोत्र का जाप करें।
- सूर्य ग्रह शांति के लिये दान करें
- सूर्य ग्रह से संबंधित वस्तुओं का दान रविवार को सूर्य की होरा और सूर्य के नक्षत्रों (कृतिका, उत्तरा-फाल्गुनी, उत्तरा षाढ़ा) में प्रातः किया जाना चाहिए।
- दान करने वाली वस्तुएँ: गुड़, गेहूँ, तांबा, माणिक्य रत्न, लाल पुष्प, आदि।
- सूर्य ग्रह के लिए रत्न
- सूर्य ग्रह के लिएरूबी माणिक्यको धारण किया जाता है। यदि किसी जातक की सूर्य प्रधान राशि सिंह है तो उसे माणिक्य रत्न को पहनना चाहिए।
- श्री सूर्य यंत्र
- सूर्य ग्रह शांति के लिए रविवार के दिनसूर्य यंत्रको सूर्य की होरा एवं इसके नक्षत्र में धारण करना चाहिए।
- सूर्य के लिये रुद्राक्ष
- सूर्य के लिए 1 मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक होता है।
- सूर्य मंत्र
- सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए आप सूर्य बीज मंत्र का जाप कर सकते हैं। मंत्र –ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः।
- वैसे तो सूर्य बीज मंत्र को 7000 बार जपना चाहिए परंतु. कलयुग में इस मंत्र का (7000×4) 28000 बार उच्चारण करना चाहिए।